इटारसी। आज कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के आगामी विधानसभा सभा निर्वाचन दृष्टिगत अवैध शराब के माफियाओं पर कार्यवाही हेतु निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में विशेष अभियान के अंतर्गत वृत्त नर्मदापुरम अ में आबकारी दल द्वारा ग्वालटोली से एक रहवासी मकान की तलाशी में दो थैलों में 315 पाव देशी सादा शराब जब्त कर कुल मात्रा 56.7 लीटर होने पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.2 (क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह शराब इटारसी शहर में अवैध रूप से विक्रय करने के उद्देश्य से संग्रहित की गई थी। आरोपी सुनील लालवानी पिता सूरजमल लालवानी उम्र 30 वर्ष सिंधी कॉलोनी ग्वालटली को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 25000 रुपए है। आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार,आबकारी मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा, आरक्षक विकास लोखंडे, धर्मेंद्र वारंगे, राजा सैनी, महिला आरक्षक भावना यादव, तारा पवार एवं नगर सैनिक मोहन यादव का सराहनीय योगदान रहा।