शनिवार, जुलाई 6, 2024

LATEST NEWS

Train Info

नाला मोहल्ला क्षेत्र से आबकारी विभाग ने अवैध शराब और महुआ लहान जब्त किया

इटारसी। आज आबकारी विभाग (Excise Department) ने नाला मोहल्ला (Nala Mohalla) क्षेत्र में छापामार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब (Illegal Liquor)और शराब बनाने में प्रयुक्त की जाने वाली सामग्री जब्त की है। नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Narmadapuram Collector Neeraj Kumar Singh) के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (District Excise Officer Arvind Sagar) के मार्गदर्शन में वृत्त इटारसी (Circle Itarsi) शहर नाला मोहल्ला क्षेत्र में आबकारी दल ने अनेक संदिग्ध स्थल की तलाशी लेकर 300 किलो महुआ लाहान एवं 30 लिटर हाथभट्टी शराब जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1(क) के तहत 3 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये।

जब्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत 36000 रुपए है। आज की कार्यवाही में आबकारी दल ने महुआ लहान के सैंपल लिए एवं लहान को मौके पर शराब बनाने हेतु अनुपयोगी किया। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार (Sub Inspector Suyash Faujdar), आबकारी मुख्य आरक्षक रघुवीर प्रसाद निमोदा, आबकारी आरक्षक मदन सिंह रघुवंशी, नगर सैनिक रामावतार यादव का सराहनीय योगदान रहा।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!