इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण परिषद (Mahatma Gandhi National Rural Council) सामाजिक उधमिता, स्वछता और ग्रामीण प्रोकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में ऑनलाइन कार्यशाला (Online workshop) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अग्रणी महाविद्यालय, होशंगाबाद की प्राचार्य डॉ कामिनी जैन (Principal Dr. Kamini Jain) ने सामाजिक उधमिता, स्वछता एवं ग्रामीण सहभागिता पर अपने विचार व्यक्त किए। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण परिषद की समन्वयक ख्याति धुर्वे ने बताया की जैविक खाद, सौर ऊर्जा, उधमिता आदि पर स्वरोजगार कैसे प्राप्त कर सकते है। उन्होंने इटारसी छेत्र की भौगोलिक स्थिति, वातावरण व आसपास होने बाली फसलों की जानकारी प्राप्त की। प्राचार्य डॉ. आर एस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) ने समन्वयक को इटारसी के आसपास के कृषि उत्पादन एवं पर्याप्त वन भंडार ओर उसमे पाए जाने वाले उत्पादन पर रोजगार के विषय मे मार्गदर्शन दिए। डॉ संजय आर्य, विभागाध्यक्ष, प्राणीशास्त्र ने महाविद्यालय में स्वछता संबंधी उपयोगी जानकारी दी और वर्तमान में कोविड.19 से बचने के उपाय व महाविद्यालय में अपनाये जाने वाले संसाधन पर विस्तार से बताया एवं बताया कि हमे कार्ययोजना तैयार कर अवशिष्ट प्रबंधन, जल प्रबंधन, ऊर्जा संरक्षण और ग्रीनरी पोस्ट पर कार्य करना चाइये।
डॉ शिखा गुप्ता ने एन एस एस के माध्यम से शिविर में स्वछता पर किये गए कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान 84 छात्राएं मौजूद रहीं।