इटारसी। नगर की बेटी प्रीति रजक को शूटिंग शॉट गन में भोपाल के रविंद्र भवन में 26 दिसंबर को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने 2020 के एकलव्य अवार्ड से सम्मानित किया।
रजक समाज के सदस्यों ने कहा कि विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr.Sitasaran Sharma) का मार्गदर्शन एवं सहयोग सदैव ही समाज को मिलता आया है, परिणाम स्वरूप आज रजक समाज की बेटी एकलव्य पुरस्कार से पुरस्कृत की गई। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें सम्मानित किया। आज विधायक डॉ. शर्मा का आज रजक समाज के समस्त सदस्यों ने धन्यवाद व्यक्त किया एवं पुष्पगुच्छ देकर आभार प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ राजकुमार मालवीय, नंदलाल भगोरिया, संभागीय अध्यक्ष अभिषेक कनोजिया, उपाध्यक्ष किशन मालवीय, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र बाथरी, लोकेश मालवीय, राजू मालवीय, चंदन बाथरी, संजय मालवीय, मनोज मालवीय, डीके बल्होरिया, हरीश बाथरी, बबलू तिलोटिया एवं युवा प्रकोष्ठ के सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।