छोड़कर सामग्री पर जाएँ

मूंग के भुगतान के लिए किसान ने आवेदन में लगाये मां की बीमारी संबंधी कागजात

इटारसी। अपनी फसल बेचने के बाद भुगतान पाने के लिए किसान कितने परेशान हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कलेक्टर (Collector) को दो बार पत्र देने के बाद किसान का भुगतान नहीं हुआ। उसने आवेदन में अपनी मां की बीमारी संबंधी पेपर भी लगाए, बावजूद इसके उसकी खुद की फसल का भुगतान नहीं हो रहा है।

ग्राम दमदम (Village Dum Dum) के किसान मनोज कुमार पटैल (Manoj Kumar Patail) ने बताया कि मूंग का पैसा अभी तक नहीं डाला गया है, जबकि कलेक्टर को दो बार 9 जुलाई 24 एवं 15 जुलाई 24 को आवेदन देकर शिकायत कर चुका है। आज दिनांक 27 जुलाई 24 तक कोई कार्यवाई नहीं की गई। अनाज खरीदी पावती में 7 दिन के भीतर भुगतान करने का अनुबंध किया गया है, परन्तु अनुबंध का पालन नहीं किया जा रहा है।

किसान का कहना है कि उसकी मां की तबीयत खराब है, जिस के मेडिकल के पेपर भी आवेदन के साथ संलग्न हैं। लेकिन अधिकारियों ने मानवता तक नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि हम अपनी ही फसल की कीमत मांग रहे हैं, कोई भीख नहीं मांग रहे। बावजूद इसके हमें अपना हक भी नहीं मिल पा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!