बैतूल। वैश्विक महामारी(covid-19) के दौरान हर कोई अपने घरों से निकलने में सोच रहा है। सभी को कोरोना(corona) होने का डर सता रहा है। ऐसे एक परिवार ऐसा है जो कोरोना मरीजों के बीच घंटो बैठकर अपनी अहम भूमिका निभा रहे है। बता दें कि बैतूल(betul) जिले में रहने वाले पिता और पुत्री जो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र(Community Health Center) चिचोली में पदस्थ हैं। जो पिछले 4 माह से कोरोना संक्रमित(Corona infected) मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं। बीईई अनिल कटारे(anil katare) तथा उनकी पुत्री स्टाफ नर्स अनुप्रिया(anupriya) कोरोना वारियर्स(corona warriors) की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। बीईई अनिल कटारे कोरोना पॉजिटिव की सभी जवाबदारी स्क्रीनिंग आईसी, पॉजिटिव मरीजों को लेने जाना, छोडना उन्हें बीमारी से लडकर बाहर आने हेतु प्रोत्साहित करना, बाहर से आए लोगों की सैंपलिंग करने जैसा काम कर रहें है। उनकी स्टाफ नर्स बेटी अनुप्रिया भी कोविड केयर सेंटर में पीपीई किट पहनकर सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक 12 घंटे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बीच बिता रही हैं। एक्टिव मरीजों के पर्चे देखकर उन्हें समय से दवाइयां देनाए दिन भर में 5 बार मरीजों को चेक करना इत्यादि कार्य बखूबी निभा रही हैं। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ, राजेश अतुलकर ने दोनों के कार्य एवं सेवाभाव की सराहना की है।
ये पिता और पुत्री कर रहे ऐसा काम, इनकी कहानी जान आप भी हो जाएँगे हैरान
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
