इटारसी। आज ग्राम बाईखेड़ी स्थित नंदिनी प्रगतिशील गौशाला कल्याण समिति द्वारा संचालित गौशाला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खण्ड संघचालक प्रकाश ताम्रकार (Prakash tamrakar) जिला कार्य प्रमुख वीरेन्द्र दीक्षित (Virendra Dixit) एवं सरस्वती शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी (Abhishek tiwari) ने नीम के पौधों का रोपण किया।
श्री तिवारी ने बताया कि इस वर्ष हमारा वर्षाकाल में नगर व आसपास के क्षेत्रों कुल 500 पौधे लगाने, पालने व बड़ा करने का संकल्प है। इसी तारतम्य में निरंतर पौधरोपण जारी है। पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिये वृक्षारोपण अतिआवश्यक है। अगर हर व्यक्ति कम से कम एक पेड़ लगाने और पालने बाद करने का कार्य कर ले तो पर्यावरण और पृथ्वी के लिये यह बहुत बड़ा कार्य होगा। लगाये गये सभी पेड़ों की देखरेख, पानी व सुरक्षा की उचित व्यवस्था है। इस परिसर में विभिन्न प्रजाति के लगभग 100 वृक्ष लगाने की योजना है। पौधरोपण के उपरांत गौशाला में निवासरत गौमाता को चारा व गुड़ खिला कर सेवा करके प्रणाम किया।