इटारसी। पत्ती बाजार (Leaf market) में अभी कुछ देर पूर्व दो युवकों में विवाद के बाद एक ने दूसरे के गले पर हंसिया (Hansiya) रख दिया जिससे हल्की सी चोट आयी। युवक को पुलिस (police) ने अस्पताल (hospital) में ले जाकर उपचार कराया है। टीआई के अनुसार चोट हल्की है, गंभीर नहीं है। दूसरा पक्ष भी स्वयं ब्लेड मारकर पुलिस थाने ( police station) पहुंच गया। पुलिस ने एक की शिकायत दर्ज कर ली है, दूसरे का मामला जांच में लिया है।
टीआई गौरव सिंह बुंदेला (TI Gaurav Singh Bundela) के अनुसार अमन अग्रवाल (Aman Agarwal) और रामफल अहिरवार (Ramphal Ahirwar) के मध्य किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। रामफल ने अमन के गले पर हंसिया रख दिया जिससे खींचतान में अमन के गले में हल्की सी चोट लग गयी।
उसका उपचार कराया है, इधर पुलिस में शिकायत होने के डर से रामफल भी स्वयं को ब्लेड मारकर थाने पहुंच गया और कहा कि मेरी भी शिकायत दर्ज करो। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है। दोनों पक्षों को कल पुलिस थाने बुलाया है।







