इटारसी। चौपाटी में स्थित दुकान सुरक्षित नहीं हैं। बीती रात रेस्ट हाउस (Rest House) के बगल में चौपाटी प्रांगण मे एक खानपान के ठेले में आग लग गई। आगजनी की इस घटना में दुकानदार को करीब ₹100000 के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
माना जा रहा है कि यह शरारती तत्वों का काम हो सकता है। घटना में एक चाट की दुकान पूरी तरह से खाक हो गई। दुकानदार राठौर (Rathore) को करीब 1 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। फिलहाल घटना का कारण अज्ञात है।