होशंगाबाद। कोतवाली पुलिस ने 8 अगस्त को अलसुबह सीएमओ बंगले के सामने हुए गोलीकांड (Firing in front of CMO bungalow) के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। आरोपी हेमंत पटेल (Hemant Patel) और पवन (Pawan) को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना के दूसरे पक्ष से ऋषि सराठे, शिरीष गौरव, आशीष पाठक, जाहिद अली, बंटी शर्मा एवं अस्सू पठान के विरुद्ध भी अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस ने फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और आज मुखबिर से सूचना मिली कि ऋषि (Rishi), जाहिद (Jahid) एवं शिरीष (Shirish) सफेद रंग की आई-20 कार (Car I-20)) से होशंगाबाद से गुजरने वाले हैं। सूचना पर परमशी गार्डन के पास बुदनी-होशंगाबाद रोड पर पुलिस टीम सक्रिय हुई। चैकिंग के दौरान सफेद रंग की कार जो आई-20 थी, हाथ देकर रोका। कार के रुकते ही उसमें बैठे लोग उतरकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया। मौके पर ही उनको गिरफ्तार कर मेमोरेंडम लेकर घटना में प्रयुक्त हथियार तलवार, एक स्कूटी भी जब्त की। प्रकरण के दो आरोपियों की अभी गिरफ्तारी होना शेष है, जिसमें आशीष पाठक (Ashish Pathak) का अस्पताल में उपचार चल रहा है जबकि अस्सू पठान (Assu Pathan) फरार है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सीएमओ बंगले के सामने हुए गोलीकांड (Firing) का आरोपी गिरफ्तार

For Feedback - info[@]narmadanchal.com