पुणे-गोरखपुर-पुणे के मध्य पांच-पांच ट्रिप स्पेशल ट्रेन

Post by: Poonam Soni

इटारसी। रेलवे ने ट्रेनों (Trains) में भीड़ को कम करने के उद्देश्य से पुणे-गोरखपुर-पुणे के मध्य अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 01329 पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 11,13,15,18 एवं 20 मई 2021 को पुणे स्टेशन से 21.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 12.40 बजे इटारसी पहुंचेगी और कर, 12.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 15.15 बजे भोपाल 17.50 बजे बीना और तीसरे दिन 09.00 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01330 गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 13, 15, 17, 20 एवं 22 मई 2021 को गोरखपुर स्टेशन से 19.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 09.50 बजे बीना, 12.15 बजे भोपाल, 14.30 बजे इटारसी और तीसरे दिन 05.25 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर/डी सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दौंड कॉर्ड लाइन, अहमद नगर, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी। यह गाड़ी पूर्णत: आरक्षित है, अत: इनमें कंफर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।

सीएसटी-गोरखपुर-सीएसटी स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की सुविधा के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के मध्य 5-5 ट्रिप अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह गाड़ी भोपाल मण्डल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। 01359 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 12,14,16,17 एवं 19 मई 2021 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 23.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 12.40 बजे इटारसी, 15.15 बजे भोपाल, 17.50 बजे बीना और तीसरे दिन 09.00 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01360 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 14,16,18,19 एवं 21 मई 2021 को गोरखपुर स्टेशन से 19.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 09.50 बजे बीना, 12.15 बजे भोपाल, 14.30 बजे इटारसी और तीसरे दिन 03.45 बजे छत्रपति शिवजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
इसमें 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी,10 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर/डी सहित कुल 24 डिब्बे रहेंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी। यह गाड़ी पूर्णत: आरक्षित है, अत: इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!