इटारसी। पुलिस (Police) ने नाला मोहल्ला (Nala Mohalla) में एक मस्जिद के पास जुआ खेलते पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनसे नगद रुपए और ताश की गड्डी जब्त की है। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट (Gambling Act) का प्रकरण पंजीबद्ध किया हे।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नूरानी मस्जिद (Noorani Masjid) के पास नाला मोहल्ला से पांच जुआरी अंकित (Ankit) , शुभम (Shubham) , सुमित (Sumit) , धर्मेन्द्र (Dharmendra) , राजेश ( Rajesh) को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने इनसे 1840 रुपए जब्त किये हैं। सभी के खिलाफ रात करीब 12 बजे प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
मस्जिद के पास जुआ खेलते पांच जुआरी गिरफ्तार


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







