वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ प्रांगण में ध्वजारोहण

Post by: Rohit Nage

– संघ के जोनल महामंत्री अशोक शर्मा हुए शामिल

इटारसी। आजादी की 76 वीं वर्षगांठ को बहुत ही गरिमापूर्ण तरीके से वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (West Central Railway Mazdoor Sangh) कार्यालय में मनाया गया। इस अवसर पर जबलपुर मुख्यालय (Jabalpur Headquarters) से संघ के जोनल जनरल सेक्रेटरी अशोक शर्मा (Zonal General Secretary Ashok Sharma) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने इस माह सेवानिवृत्त हो रहे मंडल कोषाध्यक्ष अशोक कुमार दुबे (Ashok Kumar Dubey) से ध्वजारोहण कराके सम्मान प्रदान किया।

सैकड़ों रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि मुझे इटारसी जंक्शन (Itarsi Junction) में कार्यरत कर्मचारियों से अलग हो लगाव है, इसलिए जबलपुर या भोपाल (Bhopal), कोटा (Kota) की जगह इटारसी में राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं। उन्होंने कहा कि एनपीएस (NPS) के विरुद्ध लड़ाई जारी रहेगी। दिल्ली में विशाल जनसमूह ने भारत सरकार का ध्यान ओल्ड पेंशन योजना (Old Pension Scheme) पर विचार के लिए आकृष्ट किया है, पॉइंट्स मैन (Points Man) कर्मचारियों को भी अब लेवल 6 जीपी 4200 रुपए तक की पदोन्नति का लाभ शीघ्रता से मिलने लगेगा, इसकी स्वीकृति रेलवे बोर्ड द्वारा प्रदान कर दी गई है।

इस अवसर पर संघ प्रांगण में मंडल कोषाध्यक्ष के अलावा मुख्यालय सदस्य कुंदन अगलावे, राजेश गौर, नितिन ओंकार, संजय कैचे, आरके श्रीवास्तव, अर्जुन ऊटवार योगेश चौरे, महाकालेश्वर कश्यप, भगीरथ मीना, राजेश यादव, कुलदीप दुबे, राजेश श्रीवास, अंकुर कुमार, डीएस पटेल, संतोष चतुर्वेदी, एमएस कुशवाहा, मिलन गुप्ता, पुरुषोत्तम सैनी, हेमराज सिसोदिया, देवांग वर्मा, नीतिश कुमार, संतोष सेजकर, सुशीला बाई, अनिल गुप्ता, सेवा निवृत्त कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं उनके परिजन उपास्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!