इटारसी। शुक्रवार की रात जीआरपी थाने (GRP Thane) के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में फ्लैक्स का काम करने वाले एक कर्मचारी की मौत हो गयी। दुर्घटना किस वाहन से हुई है, यह अभी अज्ञात है। पुलिस ने फरियादी मोविन खान की ओर से प्रकरण कायम कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जीआरपी थाने के सामने शुक्रवार रात करीब सवा आठ बजे एक अज्ञात वाहन चालक (Vehicle Drive) ने फ्लैक्स का काम करने वाले रमेश उर्फ रामा मानवतकर 55 वर्ष, निवासी भगत सिंह नगर नाला मोहल्ला की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। उस वक्त रामा नाला मोहल्ला से बाजार की तरफ आ रहा था। दुर्घटना में रामा के सिर और नाक में चोट गंभीर चोट आयी थी और यही उसकी मौत का कारण भी बना। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।