कोविड-19 के लेकर विधायक ने ली आवश्यक बैठक
इटारसी। सोमवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा MLA, Dr. Sitasaran Sharma) की अध्यक्षता में कोविड-19 के संबंध में हुई महत्वपूर्ण बैठक में एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi), टीआई आरएस चौहान (Ti rs chauhan), भरत वर्मा, कल्पेश अग्रवाल, जय किशोर चौधरी, जसवीर छाबड़ा, शिरीष कोठारी, दीपक अठोत्रा उपस्थित थे। इस बैठक में तय किया कि पूरे शहर में हर वार्ड में सैनिटाइजर, फॉगिंग मशीन अनवरत रूप से चले। अस्पतालों में मेडिसिन और ऑक्सीजन की व्यवस्था पर संतोष जताते हुए कहा कि अभी यह सुचारू रूप से चल रही है, आगे भी वह अनवरत रूप से बगैर किसी व्यवधान के चले, इसे सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही पवारखेड़ा सेंटर में व्यवस्थाएं प्रारंभ की गई हैं, उन व्यवस्थाओं से काफी मरीजों को लाभ हो रहा है वह भी लगातार चले, ऐसी व्यवस्था की जाएगी।
इस लॉक डाउन की व्यवस्था में जो शासन के अनुरूप चल रहीं है, खाने की व्यवस्थाओं में समाजसेवी संगठनों द्वारा दिये जा रहे सहयोग पर संस्थाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि निश्चित रूप से समाजसेवी व्यक्ति जो इस पुण्य कार्य में सहभागिता कर रहे हैं, इस पुण्य कार्य में सभी बधाई के पात्र हैं। बैठक में कहा गया कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है, आपदा में एक दूसरे के साथ खड़े रहिए यही आवश्यक है।