रेलवे स्टेशन पर फूड स्टॉल्स, वेंडरों की जांच, 10 अवैध वेंडरों पर कार्रवाई

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर आज गुरुवार को अचानक वाणिज्य विभाग (Department of Commerce) की स्थानीय टीम ने प्लेटफार्मों पर स्थित फूड स्टॉलों (Food Stalls) और अवैध वेंडरों का निरीक्षण कर कार्रवाई की।

इस कार्रवाई में करीब 10 वेंडरों पर जुर्माना लगाया और कुछ स्टॉल जो, हद से बाहर टेबिल रखकर खाद्य सामग्री बेच रहे थे, उन पर जुर्माना भी किया। यह निरीक्षण अभियान पमरे भोपाल मंडल के डीसीएम रश्मि बघेल (DCM Rashmi Baghel) के निर्देश पर किया गया। निरीक्षण टीम में चीफ टीसीओ एचएन मेहरा (HN Mehra), वाणिज्य प्रबंधक बीएल मीना (BL Meena), टिकट निरीक्षण मनोज मालवीय (Manoj Malviya), श्रवण सलोनिया (Shravan Salonia) और डीसीआई राजीव गौहर (DCI Rajeev Gauhar) आदि उपस्थित रहे।

टीम ने सातों प्लेटफार्म पर करीबन दो दर्जन फूड स्टॉलों के अलावा स्टेशन पर स्टूल लगाकर खाद्य सामग्री बेचने वाले वेंडरों के आईडी आदि चेक किया। इस दौरान करीबन 8-10 से वेंडरों के पास परिचय पत्र नहीं मिलने से जुर्माना आरोपित किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!