सतपुडा टाइगर रिजर्व के वनरक्षक चौहान एवं परिहार पुरस्कृत

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम (Satpura Tiger Reserve Narmadapuram) में पदस्थ वनरक्षक अनिल चौहान को आज अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस (International Tiger Day) के अवसर पर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण नई दिल्ली (National Tiger Conservation Authority New Delhi) द्वारा बाघ संरक्षण हेतु सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) के अंतर्गत ग्राम विस्थापन/पुनर्वास की प्रक्रिया के दौरान उत्कृष्ट कार्य किए जाने के कारण वन अकादमी चंद्रपुर महाराष्ट्र (Forest Academy Chandrapur Maharashtra) में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया। यह पुरस्कार केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय नई दिल्ली (Union Ministry of Environment, Forest and Climate Change New Delhi) ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख मध्यप्रदेश भोपाल एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी भोपाल तथा क्षेत्र संचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम की उपस्थिति में प्रदान किया। Forest 2अनिल चौहान वनरक्षक को पुरस्कार स्वरूप 100000 की राशि का धनादेश एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

29 जुलाई को ही आरसीवीपी नरोन्हा अकादमी भोपाल (RCVP Noronha Academy Bhopal) में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम में पदस्थ वनरक्षक सुरेंद्र परिहार को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत ग्राम विस्थापन/पुनर्वास की प्रक्रिया के दौरान उत्कृष्ट कार्य करते हुए वन्य प्राणी संरक्षण प्रयासों को मजबूती प्रदान किए जाने के कारण मुख्य वन प्राणी अभिरक्षक एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह प्रशस्ति पत्र प्रमुख सचिव वन विभाग मध्यप्रदेश शासन श्री अशोक वर्णवाल द्वारा प्रदान किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!