इटारसी। वन विभाग (Forest Department) के बागदेव वन चौकी स्टाफ ने आज सुबह लगभग 4 बजे कीरतपुर के जंगल से काट कर लाई जा रही सागौन की चरपट की जब्त हैं। वन अमले ने इस दौरान लकड़ी सहित चार आरोपियों को भी पकड़ा है।
जब्त सागौन की चरपट की कीमत करीब 10 हजार रुपए बतायी गयी है। वन विभाग (Forest Department) के सूत्रों के अनुसार आरोपियों को इटारसी न्यायालय में पेश किया जाएगा।