होशंगाबाद। नगर पालिका(Nagarpalika) परिषद के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल(Former Municipality President Akhilesh Khandelwal) ने कलेक्टर को पत्र लिखकर बाढ़ पीड़ितों(Flood victims) को राहत सामग्री एवं राशि मिलने में हो रही देरी की ओर ध्यान आकृष्ट किया है।
कलेक्टर होशंगाबाद धनंजय सिंह(Collector Hoshangabad Dhananjay Singh) को पत्र लिखकर खंडेलवाल ने कहा कि विगत माह मां नर्मदा की बाढ़ एवं बैक वाटर(Back Water) से शहर के अनेक इलाके जलमग्न हो गए थे और वहां के रहवासियों को अनेक प्रकार की परेशानियां उठानी पड़ी। उनके मकान क्षतिग्रस्त हुए और खाद्य सामग्री भी पानी में खराब हुई थी। स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Cm Shivraj singh chouhan) ने क्षेत्र का दौरा कर तत्काल राहत राशि और सामग्री देने के निर्देश दिए थे। परंतु आज तक कई क्षेत्रों में न तो राहत सामग्री पहुंची है और ना ही राशि मिली है। इस देरी से हितग्राहियों में आक्रोश है। श्री खंडेलवाल ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई कर लोगों को राहत सामग्री और राशि प्रदान कराएं।
पूर्व नपाध्यक्ष ने लिखा कलेक्टर को पत्र

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
