इटारसी। रेलवे स्टेशन इटारसी (Railway Station Itarsi) को अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) में शामिल किया गया है। इसके तहत रेलवे स्टेशन में उन्नयन के लिए कार्य होंगे। योजना का शिलान्यास कार्यक्रम 6 अगस्त को किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) रहेंगे। रेल्वे की अधोसंरचना (इंफ्रास्ट्रक्चर) के उन्नयन हेतु इटारसी स्टेशन पर आयोजित अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 29.9 करोड़ रुपए से पुनर्विकास के लिए शिलान्यास कार्यक्रम सुबह 9 बजे रेलवे स्टेशन के नये फुट ओवरब्रिज 12 बंगला तरफ होगा। रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा (वर्चुअल) किया जा रहा है।