वैश्य महासम्मेलन के सदस्यता वृद्धि अभियान में चार नये घटक जोड़े

Post by: Rohit Nage

Four new components added to membership increase campaign of Vaishya Mahasammelan

इटारसी। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश की तहसील इकाई माखन नगर का तहसील सम्मेलन में वैश्य समाज द्वारा संगठित होकर विभिन्न गतिविधियां संपन्न करने पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही वैश्य कैलेंडर 2025 का विमोचन एवं वितरण किया। प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता की मंशानुसार सदस्यता वृद्धि अभियान भी चलाया गया। जिसमें चार नये घटकों को समाज संगठन में जोड़ा गया।

वर्मा समाज, सोनी समाज, साहू समाज एवं मालवीय (कलार) समाज को संगठन से जोड़ा गया। सदस्यता वृद्धि के लिए वैश्य बंधुओं में बहुत ही उत्साह देखा गया। आज लगभग 28 नए सदस्यों को तहसील इकाई में जोड़ा गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष भगवान दास अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष अजीत सेठी, संभागीय प्रभारी एवं महामंत्री श्रीमती नीरजा फौजदार, जिला अध्यक्ष संजय शिल्पी अग्रवाल, जिला प्रभारी जयप्रकाश महेश्वरी, जिला उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, महेश खंडेलवाल, तहसील अध्यक्ष जगदीश माहेश्वरी एवं महिलाएं व सदस्य भारी संख्या में उपस्थित रहे। संचालन तहसील प्रभारी सुरेश अग्रवाल ने किया।

error: Content is protected !!