इटारसी। आज कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित चार नये मरीज मिले हैं जबकि पांच स्वस्थ हुए हैं। इस तरह से अब एक्टिव (active) मरीजों की संख्या 37 है और अस्पताल (hospital) में केवल एक मरीज भर्ती है।डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) के अधीक्षक डॉ.आरके चौधरी (Dr.RK Choudhary) ने बताया कि अब तक कुल 461 पॉजिटिव (Positive) मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 429 स्वस्थ हो चुके हैं। 12 मरीज नगर के बाहर उपचार करा रहे हैं और 36 लोग घर पर ही उपचार ले रहे हैं। आज अस्पताल में 149 मरीजों के सेंपल (Sample) लिये गये हैं।
चार नये कोरोना पॉजिटिव, पांच स्वस्थ हुए


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
Advertisement
