इटारसी। पिछले कई वर्षों से वर्धमान स्कूल, जिले में सर्वोत्तम बोर्ड परीक्षा परिणाम देने में अपना इतिहास रच रहा है। इसके साथ संस्था छात्रों के समग्र विकास के लिए, खेल के साथ-साथ कई अन्य गतिविधियों को लगातार प्रमोट कर रहा है। वर्धमान स्कूल के पास छात्रों के खेल सुविधाओं के लिए खेल परिसर (स्पोट्र्स स्टेडियम) है।
खेल प्रशिक्षक वर्धमान के छात्रों का खेलों में चयन कराने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत बैडमिंटन में चार छात्रों अबीर विश्वकर्मा, ईशान चतुर्वेदी, प्रियंका जैन और कुमारी हेनू का राज्य में चयन हुआ है। वहीं फुटबॉल खेल के तहत विश्वराज सिंह तोमर राज्य स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप खेलेंगे। इन सभी विद्यार्थियों के चयन पर संस्था संचालक प्रशांत जैन, रचना जैन, प्रशस्ति जैन एवं संस्था प्राचार्या सुश्री वर्षा मिश्रा ने सभी बच्चों के साथ उनके खेल कोच अमित द्विवेदी, पंकज कोरी, विशाल नायक, गौतम कंजवानी एवं आकाश को बधाई दी।