इटारसी। मानसून की विदाई का वक्त है, अभी बारिश कभी-कभार हो रही है, लोगों को लगने लगा है कि अब बारिश का मौसम विदा लेगा। कई जगह कांस भी पकने लगी है, जिसमें पहले माना जाता था कि कांस पकने का मतलब होता है वर्षा बूढ़ी हो गयी है और अब वह जाने वाली है।
अब तक हुई वर्षा का रिकार्ड देखें तो नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) की तीन तहसीलों ने रिकार्ड बनाया है। यहां एक हजार मिमी से अधिक वर्षा दर्ज हुई है। जिले का औसत वर्षा का रिकार्ड भी एक हजार को पार कर चुका है। अब तक हुई वर्षा का रिकार्ड देखें तो सबसे अधिक वर्षा पचमढ़ी (Pachmarhi) में 1531.7 मिमी, पिपरिया (Pipariya) में 1428.4 मिमी, सोहागपुर (Sohagpur) 1088 मिमी और नर्मदापुरम (Narmadapuram) 1007.7 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
एक हजार मिमी से कम वर्षा वाली तहसीलों में बनखड़ी (Bankhari) 997.6, डोलरिया (Dolariya) 925.7, 914 मिमी इटारसी ( Itarsi), 8181 सिवनी मालवा (Seoni Malwa) और 639 माखननगर (Makhannagar) है। जिले में अब तक औसत वर्षा 1038.9 मिमी हुई है जबकि जिले की सामान्य औसत वर्षा 1370.5 मिमी है। पिछले चौबीस घंटे में नर्मदापुरम में सबसे अधिक 47.5 मिमी, बनखेड़ी 43 मिमी, माखननगर 26 मिमी, डोलरिया 13.3 मिमी, पचमढ़ी 8.2 मिमी, इटारसी 3.2 मिमी, पिपरिया 1.6 मिमी और सोहागपुर 0.5 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।