मण्डल के 16 स्टेशनों पर 18 संस्थाओं द्वारा यात्रियों की निःशुल्क जल सेवा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। भोपाल रेल मंडल (Bhopal Railway Division) के इटारसी रेलवे स्टेशन (Itarsi Railway Station) सहित लगभग 16 स्टेशनों पर 18 संस्थाएं जल सेवा कर रही है जिससे यात्रियों को गर्मी में शीतल जल प्राप्त हो रहा है।

गर्मी के दिनों में पानी की अधिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए भोपाल मण्डल रेल प्रशासन रेल यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशनों पर साफ एवं स्वच्छ पीने के पानी (पेयजल) की व्यवस्था वॉटर कूलर (Water Cooler) एवं वॉटर नल के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है, वहीं कुछ गैर सरकारी संगठन, समाज सेवी संस्थाएं भी सेवा भावना से रेल यात्रियों की प्यास बुझाने में अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं। इन संस्थाओं द्वारा स्टेशन पर यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध कराकर पानी की अतिरिक्त आवश्यकता की पूर्ति की जा रही है।

वर्तमान में मण्डल के 16 स्टेशनों भोपाल, खिरकिया, हरदा, इटारसी, नर्मदापुरम, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, मंडी बामोरा, मुंगावली, अशोकनगर, रुठियाई, शिवपुरी, सांची, कुंभराज, गुना में 18 गैर सरकारी संगठन, समाज सेवी संस्थाएं सेवा भावना से निःशुल्क जल सेवा में अपना योगदान दे रही हैं।

खेल संस्थाओं के सदस्य स्टेशन पर ट्रेन आते ही यात्रियों को पानी पिलाने व खाली बॉटल में शीतल जल भरते हैं। उद्देश्य यही है कि मण्डल से गुजरने वाली ट्रेनों में कोई भी यात्री प्यासा न रहे। इससे रेल सफर की थकान और गर्मी के मौसम से बेहाल यात्रियों को काफी राहत मिल रही है।

मण्डल के स्टेशनों पर गैर सरकारी संगठन एवं समाज सेवी संस्थाओं को स्टेशन पर यात्रियों को निःशुल्क शीतल जल पिलाने के लिए प्रशासन द्वारा अनुमति दी गई है। सभी समाजसेवी संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों, रोटरी क्लब (Rotary Club) से अपील की है कि मानव सेवा के इस पुनीत कार्य के लिए आगे आएं, रेल प्रशासन हर संभव मदद करेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!