---Advertisement---

श्रीराम विवाह (Shriram Marriage)के कार्यक्रम कल से, 19 को 19 जोड़े भी परिणायबद्ध होंगे

By
On:
Follow Us

इटारसी। श्री देवल मंदिर (Sri Deval Temple) काली समिति (Kaali Samiti)द्वारा श्रीराम विवाह महोत्सव में इस वर्ष भी गरीब परिवारों के लगभग 20 जोड़ों का विवाह शासन की गाइड लाइन (Guide line)के अंतर्गत किया जाएगा। इस हेतु कोई बड़ा आयोजन नहीं होगा। श्रीराम विवाह महोत्सव के आयोजन गुरुवार, 17 दिसंबर को सुबह 9 बजे, महिला मंडल की रामसत्ता से प्रारंभ होंगे।
काली समिति के जयप्रकाश पटेल (Jayprakash Patel)ने बताया कि श्रीराम विवाह महोत्सव के अंतर्गत इस वर्ष केवल तीन दिनी आयोजन होगा, जबकि यह एक सप्ताह का होता है। विगत 36 वर्ष से हर वर्ष यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर होता है जिसमें पूरे देश से वर-वधु अपने परिवार के साथ परिणय बंधन में बंधने आते रहे हैं। भगवान के विवाह के साथ नि:शुल्क सामूहिक विवाह होता है। समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र सोनी लंकेश (Rajendra Soni Lankesh) ने बताया कि विगत साढ़े तीन दशक में समिति डेढ़ हजार से अधिक विवाह नि:शुल्क करा चुकी है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण (Corona infection)को देखते हुए समिति ने वृहद स्तर पर विवाह न करके छोटे स्तर पर ही विवाह करने का निर्णय लिया है।
पहले लिया था यह निर्णय
इस वर्ष श्री देवल मंदिर, जनकपुरी (Janakpuri) काली समिति ने अपनी बैठक में निर्णय लिया था कि जिन जोड़ों का पंजीयन हो गया है, उनको उनके ही घर विवाह करने को कहा जाए और समिति की तरफ से उनको जो मदद की जाती है, वह की जाए। लेकिन, ज्यादातर जोड़े ऐसे हैं, जो अपने घर पर भी विवाह संपन्न कराने की स्थिति में नहीं हैं। ऐसे में उनको मंदिर में ही बुलाकर विवाह कराने का निर्णय लिया गया। ऐसे 19 जोड़े अब तक हैं, एक या दो जोड़े और आ सकते हैं।
इस तरह की रहेगी पाबंदी
आयोजन समिति ने कोरोना संक्रमण के कारण आयोजन में शामिल होने के लिए कई प्रकार की पाबंदियां लगायी हैं। इनमें मास्क (Mask), सेनेटाइजर (Sanitizer)और दो गज की दूरी अनिवार्य शर्त है। पहले श्री द्वारिकाधीश मंदिर (Sri Dwarkadhish Temple)से बारात लगभग तीन किलोमीटर चलती थी जिसमें हजारों लोग शामिल होते थे, इस बार बारात आयोजन स्थल के आसपास केवल रस्म के लिए निकाली जाएगी। पहले सारा दिन भंडारा चलता था, जिसमें हजारों लोग भोजन प्रसादी ग्रहण करते थे, इस वर्ष यह नहीं होगा।
कार्यक्रम पर एक नजर
17 दिसंबर, प्रात: 9 बजे – महिला मंडल द्वारा रामसत्ता
18 दिसंबर, प्रात: 19 बजे – मंडप एवं सत्यनारायण कथा
18 दिसंबर, शाम 4 बजे – चीकट
19 दिसंबर, प्रात: 8 बजे अखंड रामनाम कीर्तन
19 दिसंबर को होंगे – श्रीराम विवाह, जयमाला, पाणिग्रहण संस्कार, प्रसाद वितरण

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!