होशंगाबाद। तहसीलदार और प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी शैलेन्द्र बड़ोदिया (In-charge CMO Shailendra Barodia) के नेतृत्व में आज सतरस्ते से ग्वालटोली पुलिया, हीरोहोंडा चौक, अस्पताल चौराह एवं देवामाई समाधि स्थल के आसपास से अतिक्रमण हटाया गया।
नगर को व्यवस्थित आवागमन एवं बाधारहित, स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के प्रयास निरंतर किये जा रहे हैं। फल एवं सब्जी बाजार व्यवस्था प्रभारी आरआई पंकज बरगले ने आज कोठी बाजार स्थित फूलवती जायसवाल स्कूल के पीछे नगर पालिका द्वारा निर्मित सब्जी मंडी से अव्यवस्थित रूप से रखे टप हटाये साथ ही सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं के कार्य प्रांरभ कर दिये गये हैं। पूर्व में भी यह सभी सुविधाएं वहां उपलब्ध कराई गई हैं, उन्हे औऱ दुरुस्त किया जा रहा है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने सभी सब्जी विक्रेताओ से आग्रह किया है कि नगर को व्वयवस्थित बनाने में सभी सहयोग दें। सब्जी बाजार 01 जनवरी से निर्धारित स्थल पर ही लगाया जाएगा तथा फल विक्रेताओ के लिए निर्धारित स्थल बजरिया स्कूल के सामने सीएमओ बंगले के पास स्थल पर लगाया जाएगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कई जगह से हटाया फल और सब्जी वालों को

For Feedback - info[@]narmadanchal.com