पिपरिया। थाना स्टेशन रोड पुलिस ने मंडी टोला अंडरब्रिज के पास से एक स्कूटी से दो लाख रुपए से अधिक का अवैध मादक पदार्थ गांजा और अन्य सामान सहित करीब पौने तीन लाख का माल बरामद किया है। एक तस्कर स्कूटी पर एक बोरी में गांजा रखकर किसी को डिलीवर करने के लिए खड़ा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने माल जब्त किया जबकि तस्कर वहां से फरार हो गया।
नर्मदापुरम एसपी डॉ. गुरकरन सिंह एवं एएसपी आशुतोष मिश्र के निर्देश पर एसडीओपी पिपरिया मोहित कुमार यादव ने थाना प्रभारी स्टेशन रोड पिपरिया निरीक्षक विजय सनस के नेतृत्व में थाना स्टेशन रोड पिपरिया की एक टीम गठित कर अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ एवं उसके व्यवसाय पर रोकथाम हेतु लगायी थी। टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को मंडी टोला अंडर ब्रिज के पास पिपरिया के पास स्कूटी पर एक बोरी गांजा लेकर किसी अन्य व्यक्ति को देने के लिये खड़ा है।
गांजा, स्कूटी और मोबाइल जब्त
पुलिस को मौके पर एक एक्टिवा पर एक बोरी में 21 किलो 65 ग्राम गांजा रखा लावारिस अवस्था में मिला जिसे मौके पर जप्त किया गया। उक्त गांजे के साथ ही अज्ञात आरोपी का मोबाइल भी जब्त किया। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। जब्त मोबाइल के संबंध में सायबर सेल से जानकारी प्राप्त कर गांजे की तस्करी करने वाले आरोप की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
पुलिस ने 21 किलो 60 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, कीमत करीब 2,10,000 रुपए, एक्टिवा कीमत 50,000 रुपए, एक मोबाईल कीमत 10,000 रुपए बरामद किया है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक विजय सनस, उपनिरीक्षक अमित भारद्वाज, प्रधान आरक्षक रविश बोहरे, देवेन्द्र मांझी, हरिओम रजक, आरक्षक नरेश मलिक, प्रदीप यादव, दुर्गेश लोधी, दुर्गेश गुर्जर, मनोज करोचे, सनेह साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।