हर तीन वर्ष में सेप्टिक टैंक की सफाई अवश्य करायें

Post by: Poonam Soni

Updated on:

इटारसी। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 (Swachh Survekshan 2022) में आज नगर पालिका के स्वच्छता विभाग की टीम ने शहर के कुछ क्षेत्रों में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया और उनसे दैनिक जीवन में कुछ बदलाव करके स्वच्छता में योगदान देने का अनुरोध किया। आज नगर पालिका (Nagarpalika) के स्वच्छता विभाग की टीम ने एलकेजी कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों में जाकर लोगों को समझाईश दी कि अपने यहां के सेप्टिक टैंक (septic tank) की सफाई हर तीन वर्ष में अवश्य कराना चाहिए। इसके अलावा अपने घर में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखने के लिए अलग-अलग डस्टबिन का प्रयोग अवश्य करें। कचरा हमेशा कचरा गाड़ी आने पर ही डालें, खुले मैदानों में कचरा न डालें। सफाई रहेगी तो नागरिक स्वस्थ रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!