इटारसी। यदि आपने अब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवायी है, तो आपके लिए आज स्वर्णिम मौका है। आप आज वैक्सीनेशन (vaccination) कराते हैं तो आप पुरस्कार जीत सकते हैं। आज वैक्सीनेशन कराने वालों के लिए लक्की ड्रा का आयोजन किया जा रहा है। वैक्सीनेशन की पर्ची में से हो सकता है कि आपका नाम निकल आए और आपको पुरस्कार मिल जाएं।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuwanshi) ने बताया कि आज महाअभियान के तहत वैक्सीनेशन कराने वालों को पुरस्कार मुस्कुराइए इंडिया फाउंडेशन (Muskuraiye India Foundation) की तरफ से मिलेंगे जिसमें एलईडी मिल सकता है। इसी तरह स्वयं एसडीएम श्री रघुवंशी भी द्वितीय पुरस्कार स्वरूप इंडक्शन चूल्हा प्रदान करेंगे। तृतीय पुरस्कार इलेक्ट्रिक कैटल एवं 10 लोगों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में घड़ी प्राप्त होंगी। ड्रा आज ही रात को 8 बजे सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में खोला जाएगा और विजेता हितग्राहियों को उसी दौरान पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।