इटारसी। अन्तर्राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था साहित्यिक (International Literary Society Literary) आस्था परिवार (Astha Parivar) की ओर से इटारसी शहर के जाने माने गज़लकार डॉ. सतीश शमी मप्र को दुर्गेश पांडे दुर्लभ अयोध्या की अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इटारसी शहर के साहित्य प्रेमियों एवं साहित्यकारों गुलाब भूमरकर फंदा, रविशंकर मेहरा, तरुण तिवारी तरु, मदन बड़कुर तन्हाई, रविशंकर मेहरा सोमलवाड़ा, राजेंद्र रावत पथरौटा, दीपक चौधरी नयाखेड़ा, ओमप्रकाश बाथरी देहरी, माखनलाल चौरे सांगाखेड़ा कलां, विनय चौरे बम्हन गांव, रिखीराम चौधरी पथरौटा, राजेंद्र भावसार सागर, जीवनलाल घावरी, श्याम अजनेरिया, प्रशांत रावत पथरौटा, जलज शर्मा सोहागपुर, मुकेश केवट ने उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।