इटारसी। भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय सुखतवा (Lord Birsa Munda Government College Sukhtawa) में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता (Chess Competition) में जिले की लगभग दस टीमों ने भाग लिया। शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी (Government Girls College Itarsi) की छात्रा हेमा पटेल (Hema Patel), सुहानी बड़क़ुर (Suhani Barkur), सुरभि राजपूत (Surbhi Rajput) एवं पलक पूर्वी (Palak Purvi) ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया।
महाविद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्रीड़ाधिकारी डॉ. मुकेश चंद्र बिष्ट (Dr. Mukesh Chandra Bisht) ने बताया कि हेमा पटेल का चयन जिले की टीम में हुआ है, वह नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले का प्रतिनिधित्व कर 05 अक्टूबर 2023 को लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गंजबासौदा (Lal Bahadur Shastri College Ganjbasoda), विदिशा (Vidisha) में संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेगी।
प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) ने छात्रा को बधाई प्रेषित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. हरप्रीत रंधावा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, डॉ. संजय आर्य, स्नेहांशु सिंग, रविन्द्र चौरसिया, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. नेहा सिकरवार आदि सभी प्राध्यापकों ने बधाई प्रेषित की।