गर्ल्स स्कूल की छात्राओं को कल मिलेगी हॉकी किट

गर्ल्स स्कूल की छात्राओं को कल मिलेगी हॉकी किट

  • विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा देंगे करीब ढाई लाख की किट
  • कन्या शाला की छात्राएं शिविर मेें ले रही हॉकी का प्रशिक्षण*
  • कन्या शाला सूरजगंज के परिसर में होगा किट वितरण समारोह

इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) 16 मई, मंगलवार को यहां शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला (Government Girls Higher Secondary School) सूरजगंज (Surajganj) की खिलाड़ी छात्राओं को हॉकी की किट (Hockey Kit) प्रदान करेंगे। इसके अलावा गोल पोस्ट (Goal Post) व अन्य हॉकी (Hockey) से संबंधित सामग्री भी दी जाएगी।

शाला में विधायक प्रतिनिधि जसवीर सिंघ छाबड़ा (MLA Representative Jasveer Singh Chhabra) ने बताया कि 16 मई मंगलवार को सुबह 11 बजे शाला परिसर में कार्यक्रम होगा। स्कूल में इसी वर्ष मैदान को ठीक करके यहां ग्रीष्मकालीन हॉकी प्रशिक्षण शिविर (Summer Hockey Training Camp) लगाया है, इस शिविर में भाग ले रही 30 छात्रा खिलाडिय़ों को हॉकी की किट दी जाएगी। किट में हॉकी, शूज, मोजे, पेड, बाल, गोलकीपर किट और हॉकी की जर्सी प्रदान की जाएगी।

श्री छाबड़ा ने बताया कि स्कूल की लड़कियां गांधी मैदान (Gandhi Maidan) पर हॉकी का प्रशिक्षण लेने जाती हैं, स्कूल में भी मैदान तैयार कराया है, यहां भी जिला हॉकी संघ (District Hockey Association) के सहयोग से प्रशिक्षण चल रहा है। अब छात्राएं स्कूल की छुट्टी में यहीं अभ्यास कर सकती हैं। खेल एवं युवा कल्याण विभाग (Sports and Youth Welfare Department) के सहयोग से इन छात्राओं के लिए किट मिली हैं, जिनका वितरण विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा मंगलवार को करेंगे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!