जीएम ने किया निरीक्षण, PF-1 पर उखड़ी टाइल्स सुधारने दिये निर्देश

Post by: Rohit Nage

इटारसी। जबलपुर (Jabalpur)से भोपाल (Bhopal)जाते वक्त पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार (Sudhir Kumar) ने यहां इटारसी रेलवे स्टेशन (Itarsi Railway Station) पर भी निरीक्षण किया। जीएम (GM) के साथ भोपाल मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंधोपाध्याय (Bhopal Divisional Railway Manager Saurabh Bandyopadhyay), वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त भोपाल बी रामा कृष्णा (B Rama Krishna), इटारसी स्टेशन अधीक्षक डीएस चौहान (DS Chauhan)सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थे।
महाप्रबंधक सौरभ कुमार ने सुबह करीब आधा घंटा इटारसी स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक एम पर लॉबी, खानपान स्टॉल, बुकिंग, सर्कुलेटिंग एरिया (Circulating Area) व फुट ओवरब्रिज (Foot Overbridge) का निरीक्षण किया। प्लेटफार्म 1 (Platform 1) पर एक जगह टाइल्स (Tiles)उखड़ी होने से एईएन (AEN) को इसे दुरुस्त करने के निर्देश दिये। इटारसी से परख स्पेशल से 09:30 बजे इटारसी से भोपाल के मध्य निरीक्षण हेतु रवाना हो गये। बताया जाता है कि जीएम ने तीसरी लाइन पर बन रही टनल (Tunnel) का भी निरीक्षण किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!