इटारसी/नर्मदापुरम। मंगलवार की दोपहर अज्ञात आरोपी ने हैप्पी मैरिज गार्डन के पास एक महिला के गले से सोने की चेन खींचकर फरार हो गया। सोने की चेन की कीमत ₹60000 बताई जा रही है।
पुलिस ने देर रात महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे कोठी बाजार, सब्जी मंडी के पास हैप्पी मैरिज गार्डन के गेट के सामने से अज्ञात ने पुष्पा पति हरिशंकर यादव 50 वर्ष, निवासी देवी मंदिर के पास, नारायणगंज होशंगाबाद के गले से सोने की चेन खींचकर फरार हो गया।
सोने की चेन की कीमत ₹60000 बताई जा रही है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।