इटारसी। मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता (Madhya Pradesh State Level Power Lifting Competition) में नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) के प्रतियोगियों को गोल्ड और सिल्वर मैडल मिले हैं। जिले से तीन पुरुष प्रतियोगी और एक महिला प्रतियोगी ने भाग लिया। जिले में 4 पदक आये।
2 से 4 सितंबर तक जबलपुर में हुई मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय सीनियर एवं मास्टर (पुरुष व महिला) पॉवरलिफ्टिंग (Madhya Pradesh State Level Senior and Master (Men and Women) Powerlifting) एवं बेंच प्रेस चैंपियनशिप (Bench Press Championship) में इटारसी (Itarsi), नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले से तीन पुरुष प्रतियोगी एवं एक महिला प्रतियोगी ने सहभागिता की। पुरुष वर्ग में जगदीश जुनानिया इटारसी सिल्वर मैडल (Silver Medal), मनोज बोहित गोल्ड मैडल (Gold Medal) मैडल एवं प्रेम नारायण पांडे ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर ब्रॉन्ज़ मैडल हासिल किया। महिला वर्ग में श्रीमती पूजा मालवीय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में नर्मदापुरम, जबलपुर (Jabalpur), झाबुआ( Jhabua), भोपाल (Bhopal), छिंदवाड़ा (Chhindwara), कटनी (Katni), पन्ना (Panna), सागर (Sagar), बीना (Bina), मुरैना (Morena), ग्वालियर (Gwalior) सहित करीब 15 जिले के करीब 300 पुरुष खिलाड़ी एवं 100 महिला खिलाड़ी शामिल हुई। सभी जिले के कोच मैनेजर, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी 50 से 55 की संख्या में मौजूद रहे। जगदीश जुनानिया के नेतृत्व में जिला टीम को 4 पदक हासिल करने पर, शहर इटारसी एवं नर्मदांचल को गौरान्वित करने पर शहर के नागरिकों ने बधाईयां प्रेषित की।
राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग में नर्मदापुरम को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







