---Advertisement---

सुखद खबर: पॉजिटिव से ज्यादा संख्या में स्वस्थ हुए

By
On:
Follow Us

इटारसी। शनिवार का दिन कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या में मामले में राहत देने वाला रहा है। आज जितने केस पॉजिटिव मिले हैं, उससे अधिक, लगभग दोगुनी संख्या इस बीमारी को मात देकर घर लौटने वालों की रही है। इसके साथ ही आज 1452 लोगों ने कोरोना का टीका भी लगवाया है। शाम को जारी जिला हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिले में संख्या 176 रही है जबकि इस रोग से 301 लोग ठीक हुए हैं। आज जिलेभर में 669 सेंपल जांच के लिए एकत्र किये हैं और 665 लोगों की रिपोर्ट मिली है जिसमें से 489 नेगेटिव रही हैं। आज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये 301 के बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1489 है। इनमें 530 का उपचार जिले के कोविड केयर सेंटर्स और 54 का जिले के बाहर चल रहा है। शेष लोग होम आईसोलेशन में हैं। बुलेटिन में आज मौतों की संख्या 2 बतायी है और अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 77 बताया है।

1452 नागरिकों ने लगवाया कोविड वैक्सीन
जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान तेजी से जारी हैं। शनिवार को 1452 नागरिकों को कोविड का टीका लगाया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल ने बताया कि शनिवार को जिले की 29 संस्थाओं में कोविड टीकाकरण का कार्य सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया। 45 वर्ष व अधिक आयु के 1367 नागरिकों को कोविड का टीका लगा जिनमें होशंगाबाद में 368, डोलरिया में 79, सिवनीमालवा में 122, इटारसी में 371, केसला में 40, बाबई में 135, सोहागपुर में 92, पिपरिया में 124 और बनखेड़ी में 36 को लगे। इसी तरह से 85 फ्रंट लाइन एवं हैल्थ केयर वर्करों को प्रथम एवं दूसरा डोज लगाया गया, जिनमे होशंगाबाद में 27, इटारसी में 17, केसला में 01,बाबई में 06 ओर पिपरिया में 34 को टीका लगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 25 अप्रैल 2021 दिन रविवार को जिला अस्पताल होशंगाबाद एवं नर्मदा अस्पताल होशंगाबाद में कोविड वैक्सीनेशन कार्य किया जाएगा।

यहां से इतने डिस्चार्ज
डीसीएचसी होशंगाबाद से 38, चिरायु अस्पताल भोपाल से 01, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया से 13, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर से 01, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई से 01, शासकीय सिविल अस्पताल इटारसी से 08, ज्ञानोदय बीटीआई होशंगाबाद से 02, पालीवाल हॉस्पिटल भोपाल से 03, हमीदिया अस्पताल भोपाल से 01, एप्पल प्राइवेट हॉस्पिटल भोपाल से 01, सिद्धार्थ रेडक्रॉस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल भोपाल से 01, स्वास्तिक हॉस्पिटल जबलपुर से 01, रेलवे हॉस्पिटल न्यूयार्ड इटारसी 01 एवं कन्या छात्रावास पवारखेड़ा से 08 मरीजों तथा होम आइसोलेशन से 220 मरीजों को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया। डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों को एसएमएस (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.