इटारसी। पांच दिन पूर्व लाल झंडा यूनियन की सदस्यता ग्रहण करने वाले वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (West Central Railway Mazdoor Sangh) के सदस्य हरि प्रसाद (Hari Prasad) का यूनियन से मोहभंग हुआ और वे वापस संघ में लौट आये हैं।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा (Ashok Sharma), मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे (Rajesh Pandey), भागीरथ मीना (Bhagirath Meena), संजय केचे (Sanjay Keche), कुंदन अगलावे (Kundan Aglave), मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी (Pritam Tiwari), सचिव योगेश चौरे (Yogesh Chaure) की कुशलता एवं रेलवे कर्मचारियों के हितैषी कार्य को देखते हुए 5 दिन में ही हरि अहिरवार वापस तिरंगे झंडे की सदस्यता लेकर शामिल हुए।
मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने कहा कि 12 अगस्त को मुख्य शाखा एवं लोको रनिंग शाखा का वार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव संपन्न होने जा रहा है उसमें सभी युवाओं को ही तिरंगे झंडे की कमान सौंप दी जाएगी। वहीं लाल झंडे में जो लोग नेतृत्व कर रहे हैं, वह तिरंगे झंडे एवं भटनागर प्राइवेट कंपनी के लोग युवाओं को आगे बढऩे नहीं दे रहे हैं। इटारसी के ही नहीं अपितु भोपाल मंडल के सभी युवाओं ने तिरंगे झंडे की सदस्यता ग्रहण करने के लिए एवं मान्यता के चुनाव में दूसरे संगठनों का सूपड़ा साफ करने का मन बना लिया है।
उन्होंने कहा कि अब रेलवे कर्मचारियों ने युवा साथियों ने यह मन बना लिया है कि आने वाले चुनाव में तिरंगे झंडे को प्रथम स्थान पर लाकर खड़ा करेंगे। हरिप्रसाद गुड्स गार्ड के पुन: घर वापसी पर सभी रेलवे कर्मचारियों में परिचालन विभाग के सभी साथियों में हर्ष है।
तिरंगे झंडे के महामंत्री अशोक शर्मा ने इटारसी के हजारों रेलवे कर्मचारियों से कहा कि है कि किसी के बहकावे में ना आएं। तिरंगे झंडे को मजबूत बनायें। मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे ने कहा कि युवाओं में जोश है, लाल झंडा हर चुनाव में तिरंगे झंडे से हारेगा। इसी डर से वह कार्यकर्ताओं को दूसरे स्रोतों से बहका रहे हैं।