होशंगाबाद। शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के शिक्षक अभिभावक कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की समस्त तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए जीवन में उद्यमिता का महत्व विषय पर गूगल मीट का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन (College Principal Dr. Kamini Jain) ने कहा कि प्रत्येक देश के नियोजित एवं तीव्र विकास के लिए उद्यमिता का विकास अत्यावश्यक है। उद्यमिता को विकसित करके ही अनेक आर्थिक एवं सामाजिक समस्याओं जैसे बेरोजगारी, गरीबी, कम उत्पादन, धन की विषमता, निम्न जीवन स्तर आदि से छुटकारा पाया जा सकता है। आज विकसित राष्ट्र इसलिए विकसित और अग्रणी कहे जाते हैं, क्योंकि वहां प्रत्येक नागरिक उद्यम एवं उद्यमिता को प्राथमिकता देता है। अल्प विकसित या विकासशील देश इसी कारण से पिछड़ रहे हैं क्योंकि वहां के अधिकांश नागरिक किसी अन्य के उद्यम पर निर्भर हैं। उद्यमिता से ही समाज और देश में बदलाव लाया जा सकता है। इस दौरान प्रकोष्ठ प्रभारी डाॅ. संगीता अहिरवार, संयोजक डॉ श्रुति गोखले, संस्कृत अध्यापक डॉ यशवंत निंगवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
उद्यमिता का महत्व विषय पर गूगल मीट का आयोजन

For Feedback - info[@]narmadanchal.com