विश्वकर्मा योजना के माध्यम से रोजगार के अवसर दे रही है सरकार

Post by: Rohit Nage

इटारसी। प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं एवं और शिल्पकारों के लिए गुरु शिष्य परंपरा पर आधारित प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पूरे हिंदुस्तान में लागू हो चुकी है। इसकी जानकारी देते हुए योजना के जिला प्रभारी एवं भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी ने बताया कि इस योजना के माध्यम से 18 क्षेत्रों में कार्य कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है।

इन 18 क्षेत्रों में धोबी, लोहार, नाई, मोची, नाविक, बढ़ई, कुम्हार, तालासाज, राजमिस्त्री, कश्ती निर्माण करने वाले, शास्त्रसाज, हथोड़ासाज, डलिया, चटाई, झाड़ू बुनकर, पारंपरिक गुडिय़ा, खिलौना निर्माता, मालाकार, मछली पकड़ जाल निर्माता, मूर्तिकार, आदि श्रेणी के तहत युवा व्यवसाय आवेदन कर सकते हैं। चयनित शिल्पकारों को 15 एवं 7 दिनों की ट्रेनिंग दी जाएगी उसे दौरान स्थाई 500 रुपए स्टाई फंड भी दिया जाएगा।

इसके साथ ही पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र दिया जाएगा एवं एक पहचान संख्या भी दी जाएगी जिसके अनुसार उनको टूल किट खरीदने के लिए 15000 रुपए दिए जाएंगे इसके बाद उन्हें अपने व्यवसाय करने के लिए 5 प्रतिशत की ब्याज दर से 100000 से 300000 रुपए तक का ऋण भी बैंक प्रदान करेगी, जिसकी गारंटी सरकार लेगी। विवाह एवं शिल्पकारों तथा संबंधित योजना में सहभागी होने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अगर कोई परेशानी आती है तो वही योजना के प्रभारी जयकिशोर चौधरी से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!