नर्मदापुरम। 15 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय मतदाता दिवस समारोह में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने नर्मदापुरम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना, को लोकसभा निर्वाचन-2024 में IT initiative, स्वीप गतिविधियों और समग्र रूप से उत्कृष्ट कार्य के लिये के लिये विशेष श्रेणी का पुरस्कार प्रदान किया। महामहिम राज्यपाल श्री पटेल ने समग्र रूप से निर्वाचन में सराहनीय कार्य किये जाने पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना को सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में निर्वाचन में संलग्न कर्मचारियों एवं मतदाताओं को सक्रिय रूप से सहभागी करने के लिये अभिनव त्रि-स्तरीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी आधारित योजना लागू की गई। इस योजना में तीन घटक सम्मिलित किये गये थे।
नर्मदापुरम इलेक्शन क्विज एप
इस एप के माध्यम से मास्टर ट्रेनर द्वारा इंटरैक्टिव क्विज और व्हाट्सएप समूहों का उपयोग करके मतदान दलों को प्रशिक्षित किया गया जिसमें प्रशिक्षण सत्र की समाप्ति पर प्रशिक्षणार्थियों ने क्विज के माध्यम से मतदान प्रक्रिया संबंधित प्रश्नों का जवाब दिया जिनके आधार पर कठिन विषयों को चिन्हांकित कर इन विषयों के लिये पुर्नप्रशिक्षण की योजना तैयार की गई। मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण में किये गये इस नवाचार के कारण संपूर्ण जिले में मतदान प्रक्रिया का सुगम संचालन संपन्न हुआ।
इटारसी का एआई शुभंकर इट्रू
नर्मदापुरम के इटारसी में एक जेनरेटिव एआई आधारित शुभंकर इट्रू लॉच किया जो ईंट और रस्सी उत्पादन में इटारसी शहर के ऐतिहासिक महत्व का प्रतीक है। शुभंकर के डिजाइन को सामुदायिक प्रतिक्रिया के माध्यम से परिष्कृत किया गया और इटारसी नगर क्षेत्र में पारंपरिक रूप से कम मतदान को बढ़ाने के उपयोग किया। शुभंकर इट्रू की लोकप्रियता लिए स्वीप अभियानों में एवं नागरिकों के मध्य इसकी स्वीकार्यता के कारण निर्वाचन उपरांत इसें शहर इटारसी का स्थायी शुभंकर घोषित किया गया।
ई-कॉन्टेक्ट मोबाईल एप
इस एप को मतदाताओं को जीआईएस मानचित्र आधारित मतदान केंद्र की जानकारी और बीएलओ संपर्क नंबर प्रदान किये जाने के उद्देश्य से विकसित किया गया था तथा इसके माध्यम से चुनाव कर्मियों के लिए निर्बाध एकीकृत संचार पद्धति को सक्षम बनाया गया। मतदाता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में किये गये उक्त आईटी एवं स्वीप नवाचारों का विशेष उल्लेख किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना ने उक्त पुरस्कार ग्रहण करते हुये इसे संपूर्ण जिले के लिये गौरव का प्रतीक बताया एवं इस पुरस्कार के लिये जिले के समस्त मतदाताओं, जिले के समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों, निर्वाचन प्रक्रिया में संलग्न अधिकारियो-कर्मचारियों, जिले के राजनैतिक दलों द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 में दिये गये सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया है।