उपभोक्ताओं का स्वागत कर दिया अनाज

Post by: Poonam Soni

इटारसी। वार्ड 18 शिवपुरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अन्न योजना के अंतर्गत भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद पगारे (Senior leader Pramod Pagare) के मुख्यआतिथ्य में प्रारंभ किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विशेष प्रयासों से 7 अगस्त शनिवार को पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न वितरण महोत्सव मनाया जा रहा है।
वार्ड 18 में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष इस महोत्सव में शामिल होने के लिए आए थे। राशन दुकान की संचालक कृष्णा बडग़ूजर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंजू लता सैनी एवं नोडल अधिकारी दीपक दुबे ने वार्ड के राशन उपभोक्ताओं का पुष्पहार से स्वागत किया। मुख्य अतिथि प्रमोद पगारे एवं अन्य अतिथि अनिल गेलानी, दिलीप पटेल, रोहित सिप्रे, राजू अग्रवाल ने उपभोक्ताओं को अन्य वितरण किया। इस अवसर पर प्रमोद पगारे ने कहा कि पूरी दुनिया में सबसे बड़ा अन्य महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा है। जिसको प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, सांसद राव उदय प्रताप सिंह एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रदेश के एक-एक नागरिक को अन्य वितरण करा रहे हैं। पगारे ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद उदयप्रतापसिंह (MP Udaypratap Singh) तथा विधायक डॉ सीतासरन शर्मा का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!