पेसा अधिनियम का ग्राम पंचायत स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को मिला प्रशिक्षण

Post by: Aakash Katare

रीतेश राठौर, केसला। शासन द्वारा संचालित संशोधित पेसा अधिनियम के तहत आज 3 दिसंबर 2022 को ग्राम पंचायत स्तरीय मास्टर्स ट्रेनर्स का आवश्यक प्रशिक्षण मंगल भवन केसला में आयोजित किया गया।

ग्राम पंचायत सरपंच, ग्राम रोजगार सहायक मोबलाईजर एवं जन अभियान परिषद के वालंटियर को अधिनियम से संबंधित प्रशिक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इटारसी एवं अनुविभागीय अधिकारी वन इटारसी नर्मदापुरम् ने प्रदान किया।

अधिनियम से संबंधित विभागीय अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी। प्रशिक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केसला, नायब तहसीलदार केसला, खनिज अधिकारी जिला समन्वयक जनअभियान परिषण नर्मदापुरम विकास खंड स्त्रोत समन्वयक जन अभियान परिषद केसला, तथा खंड स्तरीय विभागीय अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!