इटारसी। वर्तमान परिवेश में बुजुर्गों के प्रति आज की पीढ़ी के सम्मान और श्रद्धा के भाव को बढ़ाने सीबीएसई स्कूल जीनियस प्लानेट में ग्रेंड पेरेंट्स डे सेलिब्रेशन में नर्सरी से कक्षा 2 तक के बच्चों के ग्रेंड पेरेंट्स यानी दादा-दादी और नाना-नानी ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी और हास्य कवि, रंगमंच कलाकर बीके पटेल, गीतकार एवं गज़लकार रामकिशोर नाविक उपस्थित हुए।
अध्यक्षता स्कूल के संरक्षक मो यूनुस सिद्दीकी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। अतिथियों का स्वागत स्कूल संचालक मो जाफर सिद्दीकी, मनीता सिद्दीकी और प्राचार्य विशाल शुक्ला ने किया। कक्षा केजी 2 के बच्चों ने अपने दादा-दादी और नाना-नानी तथा उपस्थित सभी अतिथियों के लिए सुंदर वेलकम डांस की प्रस्तुति दी। कक्षा 2 री के बच्चों ने ग्रेंड पेरेंट्स और रिश्ते क्यों जरुरी है, इस विषय को व्यक्त करते हुए एक बहुत ही भावुक कर देने वाली स्किट को प्रस्तुति दी।
स्कूल संचालक मनीता सिद्दीकी ने स्कूल स्टाफ के साथ मिल कर उपस्थित ग्रेंड पेरेंट्स को गेम्स खिलवाये और लकी ड्रा के माध्यम से उनके साथ मनोरंजक प्रश्नोत्तरी आदि की गतिविधियों द्वारा उन्हें प्रोग्राम से जोड़े रखा। आज ग्रैंड पेरेंट्स ने बच्चे बनकर रोचक गेम्स का आनंद लिया। दोनों आमंत्रित अतिथियों ने बच्चों और पेरेंट्स को शानदार कविताएं सुना का खूब वाह वाही प्राप्त की। कुछ ग्रेंड पेरेंट्स ने सभी के साथ अपने अनुभवों को साझा किया और कुछ ने अपने गीत कविताओं को सुना कर अपने हुनर का जोहर दिखाया। प्राचार्य विशाल शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया।