इटारसी। रेल पुलिस इकाई भोपाल के क्षेत्रांतर्गत ट्रेनों, स्टेशनों पर चल रहे अवैध वेंडरों की रोकथाम एवं कार्यवाही हेतु हितेश चौधरी पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल के निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल अमित वर्मा एवं महेंद्र सिंह कुल्हारा, उप पुलिस अधीक्षक रेल इटारसी के मार्गदर्शन जीआरपी ने अवैध वेंडरों के विरुद्ध धड़ पकड़ की है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल हितेश चौधरी ने जीआरपी थाना खंडवा एवं जीआरपी चौकी बुरहानपुर में भ्रमण के दौरान अवैध वेंडरों पर कार्यवाही के विशेष निर्देश दिये थे। आज जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक बीव्ही टांडिया ने अपनी टीम के साथ ट्रेन 11058 पठान कोट एक्सप्रेस में इटारसी से खंडवा के मध्य चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान अवैध वेंडरों का सरगना मिला, जिस पर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी। इसके अतिरिक्त 8 अवैध वेंडरों को पकड़ कर वेंडरों को अग्रिम रेल्वे एक्ट की कार्यवाही हेतु आरपीएफ के सुपुर्द किया गया। कार्रवाई में उपनिरीक्षक अजय धुर्वे, प्रधान आरक्षक तेजराम, प्रीतम थापा, अंकित मलिक की सराहनीय भूमिका रही।
ये सरगना और अवैध वेंडर पर कार्रवाई
सरगना शमशेर पिता रफीक खान उम्र 24 साल निवासी बानापुरा, अनिल परिहार पिता प्रभु दयाल परिहार उम्र 23 साल निवासी टिमरनी, कमलेश पिता घनश्याम भिलाड़ा उम्र 28 वर्ष निवासी बानापुरा, अजय जायसवाल पिता संजय जयसवाल उम्र 24 साल निवासी बुरहानपुर, रिंकू सिंह पिता राजेंद्र सिंह चौधरी उम्र 23 साल निवासी खंडवा, संतोष पिता कैलाश तिवारी उम्र 24 साल निवासी बुरहानपुर, आदित्य कुमार पिता रमेश कुमार उम्र 24 साल निवासी हरदा, दिनेश गुप्ता पिता गणेश शाह उम्र 34 साल, निवासी ग्राम भीतभरवा बिहार, कुर्बान पिता मोहम्मद इकबाल उम्र 38 वर्ष निवासी पीली बिल्डिंग के पास नर्मदापुरम।