जी-20 में दुनिया भर से आये मेहमानों ने देखी राहुल की फिल्में

Post by: Rohit Nage

इटारसी। हाल ही में नयीदिल्ली में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में इटारसी के कलाकार राहुल चेलानी की फिल्मों को दुनियाभर से आए राष्ट्राध्यक्षों और अन्य मेहमानों ने देखा और सराहा। डायरेक्टर संगीत वर्मा एवं राजा भोज के किरदार को जीवंत करने वाले अभिनेता राहुल चेलानी अभिनीत भारत भ्रमण एवं राजा भोज फिल्मों का 3 दिनों तक प्रसारण किया गया।

भोपाल के ही शोधकर्ता और आर्कियोलॉजी के जाने-माने फोटोग्राफर संगीत वर्मा द्वारा अभिनेता राहुल चेलानी को लेकर बनाई दोनों फिल्मों को जी-20 सम्मेलन स्थल भारत मंडपम के मुख्य प्रवेश द्वार नंबर 6 के साथ ही बने फाउंटेन पर शो के जरिए मेहमानों को देश की गौरव गाथा बतायी गयी। एक फिल्म से भारत की गौरव गाथा बतायी और दूसरी फिल्म आधुनिकता और तकनीक में भारत 1000 साल से राज कर रहा है, दर्शाया गया। फिल्म में बताया गया है किस तरह 1000 साल पहले राजा भोज ने स्मार्ट सिटी का कॉन्सेप्ट दिया था।

बता दें कि इस फिल्म को हिंदी वॉइस ओवर बाहुबली में हीरो प्रभास को आवाज देने वाले शरद केलकर द्वारा दी गई है। जी-20 का यह कार्य शापूरजी पोलन की कंपनी के पास था। कंपनी द्वारा पहले फिल्म केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को दिखाई गई, इसके बाद उन्हें यह फिल्म इतनी अधिक पसंद आई कि उन्होंने इसे तीन दिनों तक जी- 20 में दिखाने का फैसला किया। इस दौरान श्री चेलानी के अभिनय को आए हुए विदेशियों ने सराहा। फिल्म निर्माण एवं प्रसारण से प्रसन्न केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अब डायरेक्टर से इसके अंग्रेजी डबिंग की भी मांग की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!