---Advertisement---
Learn Tally Prime

वर्ष 1990 के पहले शहर में गुंडाराज था, हमने इसे दूर किया : विधायक

By
On:
Follow Us

इटारसी। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने विधानसभा चुनाव 2023 (Assembly Elections 2023) को जीतने के लिए अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। भाजपा बूथ विजय संकल्प अभियान के जरिए कार्यकर्ताओं को बूथ जीतने का मंत्र दे रही है।

पुरानी इटारसी (Old Itarsi) भाजपा मंडल द्वारा अवाम नगर के पशुपतिनाथ धाम मंदिर (Pashupatinath Dham Temple) के गार्डन परिसर में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) ने कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीतने का फार्मूला बताया। उन्होंने कहा जनता के साथ सतत संपर्क चुनाव जिताता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से स्पष्ट शब्दों में कहा नवम्बर में चुनाव है, इसलिए अब संगठन के प्रत्येक कार्यक्रम चुनाव जीतने के लिए ही हैं। विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि हमारा अपना-अपना बूथ ही अपना चुनाव क्षेत्र है। जब हम अपनी विधानसभा की सीट जिताते हैं तो सरकार बनती है और जब आप बूथ जिताते हैं तो विधायक बनता है।

नागरिकों को बताएं कि ये जो चौड़ी सडकें हैं वह हमारे कार्यकाल में बनी। उन्हें डायवर्सन रोड, जुझारपुर रोड, मरोड़ा रोड और नाला मोहल्ला में 40 फिट चौडी सड़कें बताएं। कांग्रेस के समय में किसी ने ऐसी कल्पना नहीं की होगी। नौजवानों ने तो यही देखी है लेकिन बुजुर्गों ने पुरानी व्यवस्था देखी है। डॉ शर्मा ने कहा कि एक समय था जब बंगलिया, पीपल मोहल्ला, नाला मोहल्ला, गरीबी लाइन में नागरिक दिन में भी जाने से थर-थर कांपते थे। 1990 के बाद यह गुंडाराज हमने, हमारी सरकार ने खत्म किया। हमें शहर नागरिकों को याद दिलाना पड़ेगा, कि ओवर ब्रिज (Over Bridge) 14 साल में बनकर तब तक तैयार हुआ जब हमने कई बार धरना आंदोलन लिए।

कांग्रेस के सपने को चूर-चूर करना है

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Choure) ने कार्यकर्ताओं से कहा कि यदि हम किसी रण में जाते हैं, परीक्षा में जाते हैं कि हमारा लक्ष्य जीतना, पास होना होता है। हमें भी चुनाव में सर्वश्रेष्ठ करना है। हमें 51 प्रतिशत से ज्यादा वोट अपने अपने बूथ में लाना है। हम सत्ता में सुख भोगने नहीं आते, हम अंतिम व्यक्ति के दुख दर्द दूर करने के लिए आते हैं। नपाध्यक्ष श्री चौरे ने कहा कि 2003 के पहले प्रदेश में किसी ने कल्पना नहीं की थी कि इस तरह की लोक कल्याणकारी सरकार भी कभी आएगी। नपाध्यक्ष श्री चौरे ने कहा कि अभी पंद्रह महीने की कमलनाथ (Kamal Nath) सरकार इसका जीता जागता उदाहरण है। वे आए तो सारी सरकारी योजनाएं बंद कर दी। जबकि जनता से वादे बड़े बड़े किए थे। हमें जनता को बताना है कि ये कांग्रेस (Congress) झूठे वादे करती है, हमें कांग्रेस का सरकार में आने का सपना चूर चूर करना है।

कार्यक्रम में जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, जिला मंत्री उमेश पटेल, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, मंडल अध्यक्ष भाजपा पुरानी इटारसी मंयक मेहतो, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष राजू बकोरिया, मंडल महामंत्री गोविंद मेहतो, महिला मोर्चा जिला मंत्री ममता मालवीय, पार्षद जिम्मी केथवास, मीरा राजकुमार यादव, ज्योति राजकुमार बावरिया, विधायक प्रतिनिधि शशांक मालवीय, नफीस सिद्धीकी, बसंत चौहान, शमीना सिद्धकी, महामंत्री राजकली बावरिया, बूथ अध्यक्ष मेहरबान सिंह चौहान, रामलखन चौरे, सोहन बावरिया, इंद्रजीत मालदार, कल्लू गोलंदाज, जितेंद्र यादव, आकाश यादव, सतीश पटेल सहित अन्य मौजूद थे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!