हलाली डैम पर होगी पिकनिक, मिलेगी सेल्फ बुकिंग की सुविधा

Post by: Poonam Soni

सितंबर के अंतिम सप्ताह से प्रारंभ होगी सुविधाए बुकिंग शुरू

भोपाल। भोपाल स्थित हलाली डैम(Hallali Dam) पर अब लोग पिकनिक picnic और आयोजन कर सकेंगे। इसकी शुरूआत सिंतबर September के अंतिम माह से प्रारंभ की जाएगी। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम Madhya Pradesh Tourism Development Corporation के प्रबंध संचालक एस विश्वनाथन Managing Director S. Vishwanathan ने बताया कि हलाली रिट्रीट Hallali Retreat पर सितंबर के अंतिम सप्ताह से लोग पिकनिक के साथ ही पारिवारिक और सामाजिक आयोजन कर सकेंगे। हलाली डेम भोपाल सहित रायसेन, विदिशा आदि जिलों के पर्यटकों के लिये आकर्षण का एक केन्द्र रहा है। केन्द्र शासन द्वारा अनलॉक.4 के तहत जारी गाइडलाइन्स के अनुसार 21 सितंबर से आयोजन में 100 व्यक्तियों के सम्मिलित होने की अनुमति दी जा सकेगी। प्रदेश शासन की भी रविवार को लॉकडाउन समाप्त किये जाने की घोषणा के मद्देनजर यह सुविधा सितंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू की जा सकेगी।

सेल्फ कुकिंग की सुविधा
राजधानी से 40 किलोमीटर दूर हलाली डेम के पास स्थित हलाली रिट्रीट के कैम्पस में पिकनिक मनाने के लिये लोग पर्यटन विकास निगम द्वारा निर्धारित नियम और शर्तों के अनुसार बुकिंग करा सकते हैं। हलाली रिट्रीट निगम की पहली इकाई है जहाँ पर्यटकों को सेल्फ कुकिंग Self cooking की सुविधा भी दी जायेगी। पारिवारिक या सामाजिक आयोजन करने वाले लोगों को यहां भोजन बनाने के लिये बर्तनए गैस चूल्हा और पेयजल आदि की उपलब्धता रहेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!