---Advertisement---
Learn Tally Prime

हर घर तिरंगा अभियान : कई संस्थाएं नि:शुल्क झंडा वितरण को आगे आयीं

By
Last updated:
Follow Us

– 11 से 17 अगस्त तक चलेगा हरघर झंडा अभियान
– झंडा 20 रुपए में मिलेगा, जो नहीं खरीद सकते उन्होंने नि:शुल्क
इटारसी। हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tricolor Campaign) 11 से 17 अगस्त तक चलेगा। इस अभियान की जानकारी देने आज यहां पं. भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम (Pt. Bhavani Prasad Mishra Auditorium) में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर व्यापारी सतीश अग्रवाल, भाजपा के पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन, भाजपा के जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, भाजपा के पुरानी इटारसी नगर मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, वरिष्ठ नेता उमेश पटेल, राजू सिकंदर सहित अनेक गणमान्य नागरिक, स्वसहायता समूहों के सदस्य और व्यापारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Sub-Divisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi) ने बताया कि हर-घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी जनप्रतिनिधि, पत्रकार, गणमान्य नागरिक, सामाजिक संस्थाओं और व्यापारियों को इसमें सहभागिता करनी है। उन्होंने बताया कि आजादी के 75 वे वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर देश में यह महोत्सव मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय पर्व के अलावा यह देश व्यापी अभियान है, इसके अंतर्गत हर घर में नागरिक झंडा फहराएंगे। एसडीएम (SDM) ने झंडा संहिता की जानकारी दी। एसडीएम ने बताया कि सरकारी प्रतिष्ठान जो झंडा संहिता है, उसके अनुरूप झंडा फहराएंगे, दफ्तारों में शाम को नियमानुसार उतार सकते हैं जबकि नागरिकों के लिए इसमें कुछ संशोधन किया हैं। नागरिक 17 अगस्त को विधिवत उतार सकेंगे। हालांकि वे चाहें तो हर रोज उतारकर दूसरे दिन फिर फहरा सकते हैं।
सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patel) ने कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जन-जन तक इसे उत्सव के रूप में मनायेंगे। उन्होंने बताया कि 11 से 17 अगस्त तक यह अभियान चलेगा हमें तिरंगा हर घर में फहराना है। इसमें प्रशासन नहीं बल्कि सबकी सहभागिता होनी चाहिए। यह केवल प्रशासन का अभियान नहीं है, प्रत्येक नागरिक का अभियान है। प्रशासन झंडे बनवा रहा है, इसके लिए 20 रुपए देकर लेना होगा। जो परिवार अत्यंत गरीब हैं, 20 रुपए भी खर्च नहीं कर सकते, उन्हें यह नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि नागकिर घर, व्यापारिक व अन्य प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे शहर में कोई घर, कोई प्रतिष्ठान भी शेष न रहे, यह प्रयास किया जाए। इस अवसर पर नगर भाजपा अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह, नगर पालिका में विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, वरिष्ठ पत्रकार शिव भारद्वाज, भाजपा महिला मोचा की विधि पचौरी, निजी स्कूल संचालक नीलेश जैन ने भी संबोधित किया। संचालन जयकिशोर चौधरी और आभार प्रदर्शन सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने किया।

इन्होंने की झंडे देने की घोषणा

व्यापारी सतीष अग्रवाल सांवरिया ने अपनी ओर से 500 झंडे देने की घोषणा की तो डॉ.मनीषा गुप्ता ने लायंस क्लब सुदर्शन (Lions Club Sudarshan) की ओर से सौ झंडे उपलब्ध कराने की घोषणा की। किराना व्यापार महासंघ (Grocery Trade Federation) 100, अनिल जैन 100 और क्रिकेट कमेंट्रेटर (Cricket Commentator) और वरिष्ठ खिलाड़ी राकेश पांडेय ने अपनी ओर से 50 झंडे प्रदान करने की घोषणा की। इसके अलावा कमला तिवारी ने भी स्वसहायता समूहों (Self Help Groups) की ओर से झंडे उपलब्ध कराने की घोषणा की।

 

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!