इटारसी। हरिओम संस्था द्वारा शांतिधाम श्मशान घाट जनभागीदारी समिति के सहयोग से विगत 2 दिनों में 2 जरूरतमंद के अंतिम संस्कार किए गए। इसमें विगत दिवस मालवीय गंज निवासी युवक का अंतिम संस्कार किया गया एवं 17 अप्रैल को गरीबी लाइन निवासी एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया गया।
इस कार्य में गोपाल सिद्धवानी, मनोज सारन, डॉ धीरज पाठक, अभिदीप छोटू धारगा का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। कोरोना महामारी के समय जरूरतमंद व्यक्तियों का अंतिम संस्कार हरिओम संस्था के द्वारा निरंतर किया जा रहा है।